You are currently viewing माँ दुर्गा के 108 नाम व उनके अर्थ | Devi Durga Ke 108 Naam

माँ दुर्गा के 108 नाम व उनके अर्थ | Devi Durga Ke 108 Naam

कृपया शेयर करें -

माँ दुर्गा, भगवान शिव जी की पत्नी पार्वती जी का ही स्वरूप हैं। हिन्दू धर्म में देवी दुर्गा को ब्रह्माण्ड की सर्वोच्च व परमशक्ति माना जाता है। भगवती दुर्गा के भी कई रूप हैं, जिनमें गौरी तथा सबसे विकराल रूप माँ काली मुख्य हैं। दुर्गा जी की स्तुति कई नामों से की जाती है जिनमें से प्रमुख 108 नाम निम्न हैं –

देवी दुर्गा के 108 नाम (108 Names of Goddess Durga in Hindi)

नामअर्थ
सतीअग्नि में जल कर भी जीवित होने वाली
साध्वीआशावादी
भवप्रीताभगवान् शिव पर प्रीति रखने वाली
भवानीब्रह्मांड की निवास
भवमोचनीसंसार बंधनों से मुक्त करने वाली
आर्यादेवी
दुर्गाअपराजेय
जयाविजयी
आद्यशुरूआत की वास्तविकता
त्रिनेत्रतीन आँखों वाली
शूलधारिणीशूल धारण करने वाली
पिनाकधारिणीशिव का त्रिशूल धारण करने वाली
चित्रासुरम्य, सुंदर
चण्डघण्टाप्रचण्ड स्वर से घण्टा नाद करने वाली, घंटे की आवाज निकालने वाली
महातपाभारी तपस्या करने वाली
मनमनन- शक्ति
बुद्धिसर्वज्ञाता
अहंकाराअभिमान करने वाली
चित्तरूपावह जो सोच की अवस्था में है
चितामृत्युशय्या
चितिचेतना
सर्वमन्त्रमयीसभी मंत्रों का ज्ञान रखने वाली
सत्तासत्-स्वरूपा, जो सब से ऊपर है
सत्यानन्दस्वरूपिणीअनन्त आनंद का रूप
अनन्ता जिनके स्वरूप का कहीं अन्त नहीं
भाविनीसबको उत्पन्न करने वाली, खूबसूरत औरत
भाव्याभावना एवं ध्यान करने योग्य
भव्याकल्याणरूपा, भव्यता के साथ
अभव्याजिससे बढ़कर भव्य कुछ नहीं
सदागतिहमेशा गति में, मोक्ष दान
शाम्भवी शिवप्रिया, शंभू की पत्नी
देवमातादेवगण की माता
चिन्ताचिन्ता
रत्नप्रियागहने से प्यार
सर्वविद्याज्ञान का निवास
दक्षकन्या दक्ष की बेटी
दक्षयज्ञविनाशिनी दक्ष के यज्ञ को रोकने वा ली
अपर्णा तपस्या के समय पत्ते को भी न खाने वाली
अनेकवर्णाअनेक रंगों वाली
पाटलालाल रंग वाली
पाटलावती गुलाब के फूल या लाल परिधान या फूल धारण करने वाली
पट्टाम्बरपरीधाना रेशमी वस्त्र पहनने वाली
कलामंजीरारंजिनीपायल को धारण करके प्रसन्न रहने वाली
अमेय जिसकी कोई सीमा नहीं
विक्रमा असीम पराक्रमी
क्रूरादैत्यों के प्रति कठोर
सुन्दरीसुंदर रूप वाली
सुरसुन्दरीअत्यंत सुंदर
वनदुर्गाजंगलों की देवी
मातंगीमतंगा की देवी
मातंगमुनिपूजिताबाबा मतंगा द्वारा पूजनीय
ब्राह्मीभगवान ब्रह्मा की शक्ति
माहेश्वरीप्रभु शिव की शक्ति
इंद्रीइन्द्र की शक्ति
कौमारीकिशोरी
वैष्णवीअजेय
चामुण्डाचंड और मुंड का नाश करने वाली
वाराहीवराह पर सवार होने वाली
लक्ष्मीसौभाग्य की देवी
पुरुषाकृतिवह जो पुरुष धारण कर ले
विमिलौत्त्कार्शिनीआनन्द प्रदान करने वाली
ज्ञानाज्ञान से भरी हुई
क्रियाहर कार्य में होने वाली
नित्याअनन्त
बुद्धिदाज्ञान देने वाली
बहुलाविभिन्न रूपों वाली
बहुलप्रेमासर्व प्रिय
सर्ववाहनवाहनासभी वाहन पर विराजमान होने वाली
निशुम्भशुम्भहननीशुम्भ, निशुम्भ का वध करने वाली
महिषासुरमर्दिनिमहिषासुर का वध करने वाली
मधुकैटभहंत्रीमधु व कैटभ का नाश करने वाली
चण्डमुण्ड विनाशिनिचंड और मुंड का नाश करने वाली
सर्वासुरविनाशासभी राक्षसों का नाश करने वाली
सर्वदानवघातिनीसंहार के लिए शक्ति रखने वाली
सर्वशास्त्रमयीसभी सिद्धांतों में निपुण
सत्या सच्चाई
सर्वास्त्रधारिणीसभी हथियारों धारण करने वाली
अनेकशस्त्रहस्ताहाथों में कई हथियार धारण करने वाली
अनेकास्त्रधारिणीअनेक हथियारों को धारण करने वाली
कुमारीसुंदर किशोरी
एककन्याकन्या
कैशोरीजवान लड़की
युवतीनारी
यतितपस्वी
अप्रौढाजो कभी पुराना ना हो
प्रौढाजो पुराना है
वृद्धमाताशिथिल
बलप्रदाशक्ति देने वाली
महोदरीब्रह्मांड को संभालने वाली
मुक्तकेशीखुले बाल वाली
घोररूपाएक भयंकर दृष्टिकोण वाली
महाबलाअपार शक्ति वाली
अग्निज्वालामार्मिक आग की तरह
रौद्रमुखीविध्वंसक रुद्र की तरह भयंकर चेहरा
कालरात्रिकाले रंग वाली
तपस्विनीतपस्या में लगे हुए
नारायणीभगवान नारायण की विनाशकारी रूप
भद्रकालीकाली का भयंकर रूप
विष्णुमायाभगवान विष्णु का जादू
जलोदरीब्रह्मांड में निवास करने वाली
शिवदूतीभगवान शिव की राजदूत
करलीहिंसक
अनन्ताविनाश रहित
परमेश्वरीप्रथम देवी
कात्यायनीऋषि कात्यायन द्वारा पूजनीय
सावित्रीसूर्य की बेटी
प्रत्यक्षावास्तविक
ब्रह्मवादिनीवर्तमान में हर जगह वास करने वाली
अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया शेयर या कॉमेंट जरूर करें।
(कुल अवलोकन 1,699 , 2 आज के अवलोकन)
कृपया शेयर करें -