You are currently viewing Jaya Ekadashi:जया एकादशी शुभ मुहूर्त तथा व्रत कथा

Jaya Ekadashi:जया एकादशी शुभ मुहूर्त तथा व्रत कथा

कृपया शेयर करें -

माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी का जाता है,जया एकादशी का व्रत 1 फरवरी दिन बुधवार को रखा जाएगा। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती हैं।

एकादशी शुभ मुहूर्त

उदयातिथि के अनुसार, जया एकादशी 01 फरवरी दिन बुधवार को मनाई जाएगी।

एकादशी तिथि प्रारम्भ- 31 जनवरी 2023 को रात 11 बजकर 53 मिनट पर होगी।

एकादशी तिथि समाप्त- इसका समापन 01 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 01 मिनट पर होगा।

एकादशी पारण- 02 फरवरी 2023, सुबह 07 बजकर 09 मिनट से सुबह 09 बजकर 19 मिनट तक

जया एकादशी व्रत कथा

एक समय नंदन वन में उत्सव का अयोजन हुआ, जिसमें सभी देव और ऋषि-मुनि शामिल थे। उस उत्सव में गंधर्व कन्याएं नृत्य कर रही थीं और गंधर्व गीत गा रहे थे। इन्हीं गंधर्वों में एक माल्यवान नाम का गंधर्व था जो बहुत ही सुरीला गाता था। गंधर्व कन्याओं में एक सुंदर पुष्यवती नामक की नृत्यांगना थी।  पुष्यवती और माल्यवान एक-दूसरे को देखकर सुध-बुध खो बैठें और अपनी लय-ताल से भटक गए। उनके इस कृत्य से देवराज इंद्र क्रोधित हो गए और उन्हें श्राप दे दिया। भगवान इंद्र नें दोनों को मृत्यु लोक में पिशाचों सा जीवन भोगने का श्राप दिया.

जिसके परिणामस्वरूप दोनों स्वर्ग से पृथ्वी पर आ गए। मृत्यु लोक में हिमालय के जंगल में वे पिशाचों का जीवन व्यतीत करने लगे। वे अपने इस पिशाची जीवन से दुखी थे। संयोगवश एक बार माघ शुक्ल की जया एकादशी को उन दोनों ने कुछ भी नहीं खाया। न ही कोई पाप कार्य किया। फल-फूल खाकर ही अपना गुजारा किया। ठंड में भूख से व्याकुल उन दोनों ने एक पीपल के पेड़ के नीचे पूरी रात व्यतीत की। उस दौरान उनको अपनी गलती का पश्चाताप भी हो रहा था। उन्होंने फिर ऐसी गलती न करने का प्रण लिया। सुबह होते ही दोनों के प्राण शरीर से निकल गए।  अंजाने में ही सही लेकिन उन्होंने एकादशी का उपवास किया था, इस कारण भगवान विष्णु ने उन दोनों को पिशाच योनि से मुक्त कर दिआ। वे फिर से अपने वास्तविक स्वरूप में आ गए और स्वर्ग चले गए। माल्यवान और पुष्यवती के पिशाच योनि से मुक्त हो कर स्वर्ग में आने से इंद्र आश्चर्यचकित हुए। उन्होंने दोनों से श्राप से मुक्ति के बारे में पूछा। तब दोनों ने जया एकादशी व्रत के प्रभाव को बताया।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया शेयर या कॉमेंट जरूर करें।
(कुल अवलोकन 103 , 1 आज के अवलोकन)
कृपया शेयर करें -