You are currently viewing जय जय श्री शनिदेव आरती

जय जय श्री शनिदेव आरती

कृपया शेयर करें -

जय जय श्री शनिदेव आरती – शनि देव भगवान जी की पूजा शनिवार के दिन की जाती है। इन भगवान को ‘न्याय का देवता’ कहते है। इनको खीर का भोग लगाया जाता है। इनकी पूजा काले या नीले वस्त्र पहनकर करनी चाहिए। सरसों के तेल का दीपक जलाकर इनकी आरती करनी चाहिए।

आरती

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥


अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया शेयर या कॉमेंट जरूर करें।
(कुल अवलोकन 285 , 1 आज के अवलोकन)
कृपया शेयर करें -